आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. बिहार में महागठबंधन के लिए ये तगड़ा झटका है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि अब कांग्रेस के साथ आगे कोई गठबंधन नहीं होगा.
केजरीवाल ने गुजरात के अहमदाबाद से बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन था तो कांग्रेस ने विसावदर उपचुनाव क्यों लड़ा? बीजेपी ने कांग्रेस को हमें हराने और वोट काटने के लिए भेजा. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वो लोकसभा
VIDEO | Ahmedabad: “AAP will contest Bihar polls solo. INDIA bloc was only for Lok Sabha polls, no alliance with Congress now. If there was an alliance then why did Congress contest in Visavadar bypolls. They came to defeat us. BJP sent Congress to defeat us and cut the votes. ”,… pic.twitter.com/V0z8xA7KDA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा जैसे हमने पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाई वैसे ही हम बिहार में भी अकेले चुनाव लड़कर सरकार बनाएंगे. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्षता जरूरी है. वो यहां जो कुछकर रहा है वो गलत है. गुजरात में भी उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया.
लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था. दिल्ली में मिली हार को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि ऊपर-नीचे होता रहता है. दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को चौथी बार सरकार नहीं बनाने दी थी और सत्ता में करीब तीन दशक बाद वापसी की थी.