menu-icon
India Daily

पटना में अमृतसर का हथियार तस्कर गिरफ्तार, अमेरिकी पिस्टल और मैगजीन बरामद

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जसकरण प्रीत सिंह पहले भी कई बार पटना आ चुका है और उसका स्थानीय हथियार तस्करों के साथ गहरा संपर्क था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से आए एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हैं और वह बाड़े की गली के एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar News
Courtesy: Social Media

Patna News: पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली में स्थित एक गेस्ट हाउस से अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पंजाब के अमृतसर, फतेहगढ़ निवासी जसकरण प्रीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से अमेरिका में निर्मित तीन पिस्टल, सात मैगजीन और पांच खोखे बरामद किए हैं. 

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जसकरण प्रीत सिंह पहले भी कई बार पटना आ चुका है और उसका स्थानीय हथियार तस्करों के साथ गहरा संपर्क था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से आए एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हैं और वह बाड़े की गली के एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई.

सोमवार को शहर के एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार और पटना सिटी के डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में चौक थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर की टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान जसकरण प्रीत सिंह को हिरासत में लिया गया. उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को तीन विदेशी पिस्टल, सात मैगजीन और पांच खोखे मिले. 

एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जसकरण ने कुछ स्थानीय अपराधियों के नाम उजागर किए हैं, जो इस हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और इन्हें किसे सप्लाई किया जाना था.