पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ होती जा रही है, NDA को मिली भारी बढ़त ने महागठबंधन (MGB) और कांग्रेस की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. इन रुझानों के बीच बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में आ गए हैं. दोनों नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया है और बिहार की जनता के प्रति आभार जताया है.
तुष्टीकरण की राजनीति
शुरुआती गणना के अनुसार, NDA 205 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन को मात्र 31 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं JSP खाते में अब तक एक भी सीट नहीं आई है और अन्य के हिस्से में 7 सीटें जाती दिख रही हैं. यह रुझान साफ संकेत देते हैं कि बिहार का राजनीतिक माहौल इस बार एकतरफा NDA के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है.
इन नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत “विकसित बिहार” की आकांक्षा रखने वाले हर नागरिक की जीत है. उन्होंने लिखा कि जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने एक बार फिर मौका नहीं दिया. अब जनता केवल ‘परफॉर्मेंस की राजनीति’ के आधार पर ही जनादेश देती है.
यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है।
श्री @narendramodi जी, श्री @NitishKumar…
अमित शाह ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से यह जनादेश संभव हुआ है. उन्होंने विशेषकर बिहार की माताओं और बहनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि NDA सरकार उनकी अपेक्षाओं पर पूरी निष्ठा से खरा उतरेगी.
अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना
गृह मंत्री ने आगे लिखा कि बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा को मजबूत करने और घुसपैठियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोटबैंक की राजनीति करने वालों और घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि बिहार ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और उसके विरोध में की गई राजनीति को जनता ने नकार दिया है. यही वजह है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में सबसे नीचे खड़ी दिखाई दे रही है.
अपने विस्तृत संदेश में उन्होंने “बिहार भूमि” की लोकतांत्रिक परंपरा और परिश्रमशील जनता को नमन किया. उन्होंने कहा कि NDA को मिला यह प्रचंड जनादेश विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता की मुहर है. अमित शाह ने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, वहीं नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज के दौर से बाहर निकालकर सुशासन की दिशा में अग्रसर किया है. यह जनादेश “विकसित बिहार” के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
बिहार चुनाव के नतीजे भले ही अंतिम रूप से अभी घोषित नहीं हुए हों, लेकिन शुरुआती रुझानों ने प्रदेश की राजनीतिक दिशा का संकेत दे दिया है. NDA की इस मजबूत बढ़त ने आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के संकेत दे दिए हैं.