Yuvraj Singh 6 Sixes: फ्लिंटॉफ की गलती, ब्रॉड को सजा! जब युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर निकाली थी अंग्रेजों की हेकड़ी
Yuvraj Singh 6 Sixes: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. इस मैच में युवराज ने ऐसा कारनामा गुस्से में किया था, जिसकी वजह इंग्लिश कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ थे.
Yuvraj Singh 6 Sixes: 2007 में साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित विषय युवराज सिंह के 6 छक्के थे. इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में युवराज ने ऐसा कारनामा किया, जिसे क्रिकेट फैंस आज भी भूल नहीं पाए. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. यह पल क्रिकेट की दुनिया में हमेशा के लिए अमर हो गया. उन्होंने आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को यह कारनामा किया था.
मैच का 18वां ओवर खत्म होने के बाद युवराज सिंह और इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. फ्लिंटॉफ ने कुछ ऐसा कहा, जिससे युवराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस बहस ने युवराज के अंदर आग लगा दी और इसका खामियाजा स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा. 19वां ओवर लेकर आए 21 साल के युवी ने ब्रॉड की गेंदों को स्टेडियम के हर कोने में पहुंचा दिया.
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला था अपना गुस्सा
जब 19वां ओवर शुरू हुआ तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 171 रन था. युवराज क्रीज पर थे और उनके इरादे साफ थे. ब्रॉड की पहली गेंद पर युवराज ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से 111 मीटर का विशाल छक्का जड़ा. दूसरी गेंद को उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में दर्शकों के बीच भेजा. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को हवा में उड़ाया. ब्रॉड ने चौथी गेंद फुलटॉस डाली लेकिन युवराज ने इसे बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्के में तब्दील कर दिया.
पांचवीं गेंद पर उन्होंने रणनीति बदली और राउंड द विकेट गेंदबाजी की लेकिन युवराज ने स्क्वायर लेग के ऊपर से एक और छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने यॉर्कर डालने की कोशिश क लेकिन युवराज ने इसे लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्के के लिए भेजकर ओवर पूरा किया. इस ओवर में 36 रन बने और युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोककर टी20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
युवराज का गुस्सा और ब्रॉड की बेबसी
युवराज ने बाद में बताया कि फ्लिंटॉफ की बातों ने उन्हें इतना गुस्सा दिलाया कि उन्होंने ब्रॉड के ओवर को निशाना बनाने का फैसला किया. ब्रॉड, जो उस समय अपने करियर के शुरुआती दौर में थे, इस तूफान के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: 'हैंडशेक' विवाद को लेकर बुरी तरह फंसा पाकिस्तान, ICC ठोक सकती है भारी जुर्माना
- Asia Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान को क्यों मिली हार? कप्तान राशिद खान ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार
- IND vs OMAN: बुमराह बाहर अर्शदीप अंदर! ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव