Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की टीम 2025 एशिया कप से बाहर हो गई है. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार के बाद कप्तान राशिद खान की अगुवाई वाली यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अफगानिस्तान को भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था लेकिन वे अपनी इस छवि पर खरे नहीं उतर सके और पहले ही चरण में बाहर हो गए.
अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. उन्होंने अपने पहले मैच में हांगकांग को 94 रनों से हराया था. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबलों में वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाने में नाकाम रहे. इन हार के कारण उनकी एशिया कप यात्रा जल्दी खत्म हो गई.
श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, "मोहम्मद नबी ने पांच छक्कों के साथ शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसने हमें स्कोरबोर्ड पर अच्छी स्थिति में पहुंचाया था. लेकिन हमारी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही, जितनी होनी चाहिए थी. यही कारण है कि हम स्कोर का बचाव नहीं कर सके."
राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार पर बात करते हुए कहा, "अबू धाबी की पिच स्पिन के लिए मददगार थी, जो दुबई से काफी अलग है. फिर भी अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते और सही शॉट्स खेलते, तो 150 रनों का लक्ष्य हासिल करना संभव था. लेकिन हम उस मौके को गंवा बैठे. टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है, हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपनी गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ना चाहिए."
राशिद खान ने कहा, "पिछले तीन सालों में हमने कई बड़े टूर्नामेंट खेले हैं और अच्छी तैयारी की थी. मुझे अपने खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में बहुत उम्मीदें थीं. हमारा लक्ष्य कम से कम सुपर-4 तक पहुंचना था, जैसे हमने पिछले टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन टी20 क्रिकेट की यही खासियत है, यह तेजी से बदलता है. हम अपनी गलतियों का विश्लेषण करेंगे उनसे सीखेंगे और और मजबूत होकर वापसी करेंगे."