Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार मामला एशिया कप 2025 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच से पहले हुए 'हैंडशेक' विवाद का है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर टूर्नामेंट के नियम तोड़ने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक आधिकारिक ईमेल भेजकर 'गलत आचरण' और खिलाड़ियों व मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) के नियमों के उल्लंघन की बात कही है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे ICC ने ठुकरा दिया. इसके विरोध में पाकिस्तान ने मैच शुरू करने में देरी की, जो ICC के नियमों के खिलाफ है.
विवाद तब और गहरा गया जब PCB ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल करने की कोशिश की. इस बैठक में मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट, पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा मौजूद थे. ICC के नियमों के अनुसार, ऐसी बैठकों में मीडिया मैनेजर को शामिल होने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद PCB ने न केवल अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में भेजा बल्कि उनकी मौजूदगी में बातचीत को रिकॉर्ड करने की भी मांग की.
ICC के भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक ने मीडिया मैनेजर को मोबाइल फोन के साथ बैठक में प्रवेश करने से रोक दिया क्योंकि PMOA क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है. इसके जवाब में PCB ने धमकी दी कि अगर उनके मीडिया मैनेजर को बैठक में शामिल नहीं किया गया, तो वे मैच से हट जाएंगे.
PCB की जिद के आगे ICC को मजबूरन उनकी मांग माननी पड़ी और बैठक की रिकॉर्डिंग (बिना ऑडियो) की अनुमति दे दी गई. लेकिन यह भी PMOA नियमों का उल्लंघन था. सूत्रों ने बताया कि PCB ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस रिकॉर्डिंग का उपयोग वे किस तरह करने वाले हैं. इस घटना ने ICC को और नाराज कर दिया क्योंकि इससे टूर्नामेंट की निष्पक्षता और नियमों का उल्लंघन हुआ.