menu-icon
India Daily

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी, पंत के साथ किस खिलाड़ी का हुआ कमबैक?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा की है. ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है जबकि दो खिलाड़ियों को बाहर किया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
indian team india daily
Courtesy: @BCCI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने बुधवार, 05 नवंबर को टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. 

इस बार की सबसे बड़ी खबर है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी. लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे पंत पूरी तरह फिट होकर एक बार फिर टीम का हिस्सा बने हैं.

इंग्लैंड टूर पर लगी थी गंभीर चोट

जून में इंग्लैंड टूर के दौरान ऋषभ पंत के दाएं पैर के अंगूठे पर बॉल लगने से वह चोटिल हो गए थे. इस चोट के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर न सिर्फ साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में खेले, बल्कि इंडिया-ए की कप्तानी भी की. इसी प्रदर्शन के बाद उनका चयन सीनियर टीम में हुआ है.

टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट हैं पंत

ऋषभ पंत की वापसी भारतीय टीम के लिए बेहद सकारात्मक संकेत मानी जा रही है. पंत टेस्ट फॉर्मेट में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. उनके नाम 47 टेस्ट में 3,427 रन दर्ज हैं, जिसमें 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. पंत इस बार उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.

तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घोषित टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी हुई है. उन्होंने हाल के घरेलू मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं, वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा रहे नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है.

टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी- 

शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान)
यशस्वी जयसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
देवदत्त पडिक्कल
ध्रुव जुरेल
रविंद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह
अक्षर पटेल
नितीश कुमार रेड्डी
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
आकाश दीप

14 नवंबर से शुरू होगा टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट केप टाउन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच डरबन में होगा. इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है.