नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इस जीत के बाद मंगलवार को टीम दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास सात लोक कल्याण मार्ग पहुंची.
टीम इंडिया के आगमन पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. टीम मुंबई से स्टार एयर की चार्टर्ड फ्लाइट (S5 8328) के जरिए दिल्ली पहुंची. सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे पर केवल पत्रकारों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी.
PHOTO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) today hosted the champions of Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg today.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
PM congratulated the team for the victory and praised their remarkable comeback in the tournament after a string of three defeats and… pic.twitter.com/yZido2VEpq
दिल्ली पहुंचने के बाद टीम होटल ताज पैलेस रवाना हुई, जहां खिलाड़ियों का फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया. टीम की सदस्य जेमिमा रौड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा ढोल की थाप पर थिरकती नजर आईं. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चेहरों पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी.
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि साल 2017 में वे प्रधानमंत्री से बिना ट्रॉफी के मिली थीं, लेकिन इस बार ट्रॉफी के साथ मिलकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे आगे भी बार-बार इस तरह मिलने की उम्मीद रखती हैं.
'मेहनत करो, सपना जरूर पूरा होगा'- PM
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इसमें प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन की बड़ी भूमिका है.
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि वे 2017 से ही प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने का इंतज़ार कर रही थीं. उन्होंने बताया कि उस समय पीएम ने उनसे कहा था कि “मेहनत करो, सपना ज़रूर पूरा होगा,” और आज वह सपना सच हुआ है.
प्रधानमंत्री ने दीप्ति शर्मा के हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू और उनके “जय श्री राम” वाले इंस्टाग्राम पोस्ट का ज़िक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा कि यह उन्हें शक्ति देता है.
पीएम मोदी ने हरलीन देओल का 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लिया गया चर्चित कैच भी याद किया और अमनजोत कौर के फिसलते हुए लिए गए शानदार कैच पर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “कैच के वक्त आप गेंद देख रही थीं, लेकिन उसके बाद ट्रॉफी.” प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से ‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि देश की युवतियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना समय की ज़रूरत है.