menu-icon
India Daily

'तुमने हमेशा खुशी और मनोरंजन दिया...', शिखर धवन को रवि शास्त्री का रिटायरमेंट मैसेज

शिखर के संन्यास की घोषणा के बाद से ही उनके लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है, जिसमें विराट कोहली और अन्य लोग सबसे आगे हैं. शास्त्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पूर्व सलामी बल्लेबाज को शुभकामनाएं भेजीं.

India Daily Live
'तुमने हमेशा खुशी और मनोरंजन दिया...', शिखर धवन को रवि शास्त्री का रिटायरमेंट मैसेज
Courtesy: Social Media

भारत के दमदार बल्लेबाज शिखर धवन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले के बाद देश और दुनिया भर के कई खिलाड़ी संदेश दे रहे हैं. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रविवार 25 अगस्त को शिखर धवन के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा है. शिखर ने 24 अगस्त, शनिवार को 2010 में शुरू हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. इस धमाकेदार ओपनर ने यह भी घोषणा की कि वह घरेलू क्रिकेट से भी दूर रहेंगे.

शिखर के संन्यास की घोषणा के बाद से ही उनके लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है, जिसमें विराट कोहली और अन्य लोग सबसे आगे हैं. शास्त्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पूर्व सलामी बल्लेबाज को शुभकामनाएं भेजीं और उनके रिटायरमेंट की कामना की. शास्त्री ने कहा कि शिखर ने टीम के कोच और निदेशक के रूप में अपने 7 वर्षों के दौरान उन्हें बहुत खुशी और मनोरंजन दिया.

धवन को रवि शास्त्री को मैसेज

शास्त्री ने कहा कि अपने रिटायरमेंट का आनंद लें, शिकी बॉय! आपने कोच और निदेशक के रूप में मेरे 7 वर्षों के दौरान मुझे बहुत खुशी और मनोरंजन दिया. ICC टूर्नामेंट, एशिया कप और गॉल में आपकी मैच-विजेता पारी हमेशा याद रखी जाएगी. आप अभी भी युवा हैं और खेल में योगदान देने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके हैं. भगवान भला करे.

शिखर धवन ने संन्यास के बारे में क्या कहा?

शिखर ने अपने रिटायरमेंट वीडियो में कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य भारतीय टीम के लिए खेलना था और उन्होंने इस दौरान उनकी मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. शिखर ने कहा कि मेरे दिमाग में हमेशा एक ही लक्ष्य था कि मैं भारत के लिए खेलूं और मैंने इसे कई लोगों की बदौलत हासिल किया. सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा, उनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट सीखा. फिर मेरी पूरी टीम जिसके साथ मैंने सालों तक खेला, उसे एक नया परिवार, शोहरत और सभी का प्यार और समर्थन मिला. जैसा कि कहा जाता है कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए आपको पन्ने पलटने की जरूरत होती है. इसलिए, मैं भी यही कर रहा हूं, मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.