menu-icon
India Daily

'केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दिया', राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया 'डेड इकोनॉमी'

राहुल गांधी ने कहा कि व्यापार की अनिश्चितता के कारण देश में 4.5 करोड़ नौकरियां और लाखों व्यापार खतरे में हैं. उन्होंने इस पूरी स्थिति को 'मृत अर्थव्यवस्था' करार दिया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दिया', राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया 'डेड इकोनॉमी'
Courtesy: @ANI

शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिका के भारी टैरिफ का भारत का कपड़ा उद्योग भारी संकट में हैं. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार उत्पन्न नहीं हो रहे हैं और निर्यातकों में अनिश्चितता बनी हुई है.

एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ थोपने के कारण भारत का टेक्सटाइल सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि नौकरियां जा रही हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, निर्यात घट रहा है और यह सब देश में आम हो चला है. उन्होंने इस पूरी स्थिति को 'मृत अर्थव्यवस्था' करार दिया.

हालातों के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार

उन्होंने देश के इन हालातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े प्रभाव के बावजूद ना तो सरकार ने कपड़ा उद्योग को कोई राहत दी है और न ही सार्वजनिक तौर पर उनकी परेशानियों पर बात की है. राहुल गांधी ने कहा कि व्यापार की अनिश्चितता के कारण देश में 4.5 करोड़ नौकरियां और लाखों व्यापार खतरे में हैं. उन्होंने पीएम मोदी से इसमें दखल देने की मांग की.

कांग्रेस नेता की ये टिप्पणियां उन पूर्व टिप्पणियों के बाद आई हैं जिनमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था की आलोचना का समर्थन किया था.

गौरतलब है कि आर्थिक मंदी के लिए लिए राहुल गांधी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों जैसे विमुद्रीकरण, जीएसटी, एमएसएमई की चुनौती और नौकरियों के सृजन में ठहराव को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि इन सभी कारणों ने वृद्धि को रोका और छोटे उद्योगों और किसानों को नुकसान पहुंचाया.

राहुल गांधी ने तर्क दिया है कि मंदी जनता को स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है लेकिन पीएम मोदी और वित्त मंत्री सहित सरकार ने इसे नजरअंदाज किया है. उनके इन बयानों पर लगातार तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.

बीजेपी ने किया राहुल के दावे को खारिज

वहीं मोदी सरकार ने कपड़ा उद्योग में गिरावट के राहुल गांधी के दावे को खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र विस्तार कर रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया. निर्यात के आंकड़ों का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अप्रैल-दिसबंर 2024 और अप्रैल-दिसंबर 2025 के बीच कपड़ा और परिधान निर्यातमें वृद्धि हुई है. उन्होंने दावा किया कि पिछले एक दशक में इस क्षेत्र में रोजगार और निवेश में वृद्धि हुई है.