Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ति ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. फाइनल खेलने से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पूरा भारत विनेश के साथ था. भारत आने पर विनेश को जोरदार स्वागत किया. उनके चुनाव लड़के की भी चर्चा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. कुश्ती में भविष्य और चुनाव लड़ने के चर्चाओं के बीच विनेश फोगाट ने पहली चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, मेरे लोग मेरे साथ खड़े हैं. इससे बड़ी कोई बात नहीं है."
रविवार को विनेश ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं कहा.
भविष्य को लेकर किए गए सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि भविष्य के बारे में कौन जानता है? मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी. मैं आज अपने लोगों के बीच हूं, यह मेरा पदक है. मैं खुश हूं.
#WATCH | Indian wrestler Vinesh Phogat says, "...I am feeling good, my people are standing with me...Nothing is bigger than that...Who knows about the future...I don't know what I will do in future...I am here today among my people, this is my medal...I am happy..." pic.twitter.com/W1hzyXyF5V
— ANI (@ANI) August 25, 2024
अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बताते हुए विनेश ने कहा, 'मेरे साथ जो हुआ, उसके कारण मैं भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं. मेरा शरीर काम कर रहा है, लेकिन मानसिक रूप से मैं टूट चुकी हूं. थोड़ा मेंटली फिट होने के बाद मैं भविष्य में क्या करना है, यह जरूर तय करूंगी. मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. मुझे लगता था कि मुझे पदक चाहिए, लेकिन अब लोगों का प्यार देखने के बाद मुझे लगता है कि इससे बड़ी कोई बात नहीं है.'
#WATCH | Haryana: Indian wrestler Vinesh Phogat says, "I have come here for the first time...I am very happy that there are people who are supporting sports and promoting it...I am thinking (what to do in future)... No player wants to leave their sports, it is very difficult for… pic.twitter.com/S0KneUV5cP
— ANI (@ANI) August 25, 2024
फाइनल खेलने से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर पदक दिया जाए. हालांकि, कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी.