यशस्वी जायसवाल ने SMAT में काटा गदर, ताबड़तोड़ शतक जड़कर मुंबई को दिलाई जीत
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
पुणे: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट और वनडे सीरीज में बल्लेबाजी की थी. हालांकि, टी20 सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया.
ऐसे में मौका मिलते ही जायसवाल घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए पहुंच गए और अब शानदार बल्लेबाजी की है. जायसवाल ने हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया.
यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी
जायसवाल ने इस मुकाबले में शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने पहले 24 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया. जायसवाल ने इस पारी में 50 गेंदों पर 101 की रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और एक छक्का निकला.
बता दें कि इससे पहले भारत के लिए खेलते हुए भी जायसवाल ने शतक लगाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी.
मुंबई ने हासिल किया पहाड़ जैसा स्कोर
पुणे के डीवाई पाटिल क्रिकेट एकैडमी में हरियाणा और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. हरियाणा के लिए कप्तान अंकित कुमार ने 42 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली.
इसके जवाब में मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी की और 235 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मुंबई की टीम ने इसी के साथ मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया और रन रेट में काफी बढ़ोत्तरी हुई.
जायसवाल के अलावा चला सरफराज खान का बल्ला
जायसवाल के अलावा मुंबई के लिए सरफराज खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. सरफराज ने इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
स्टार बल्लेबाज ने इस दौरान 9 चौके और 3 छ्कके लगाए. तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा. सरफराज की बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि मुंबई ने इस रन चेज को आसान बना लिया और मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को टूर्नामेंट में जिंदा बनाए रखा है.