menu-icon
India Daily

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में बड़ा फेरबदल, क्या भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट, समझिए गणित

WTC Final: बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम इस समय नंबर वन पर है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Team India
Courtesy: BCCI

WTC Final: भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था. पहले दिन मात्र 35 ओवर ही फेंके गए थे. चौथे और पांचवे दिन शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का गुणा गणित बदल गया है. भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदे काफी बढ़ गई हैं. 

अब सवाल ये है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से कितना दूर है. अगर बांग्लादेश के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रा रहता तो भारत को बचे हुए 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज करने की आवश्यकता होती. हालांकि, दूसरे टेस्ट में भारत की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को और भी नजदीक ला दिया है. 

कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत कर सकता है क्वालीफाई

दूसेर टेस्ट मैंच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारत के 74.27 अंक हो गए हैं. भारत ने अपने 11 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है. 2 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा. अब भारत को 8 टेस्ट मैच खेले हैं. 3 मुकाबले न्यूजीलैंड के साथ तो 5 मुकाबले उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं. 

बचे हुए मुकाबलों में अगर भारत 3 मैच जीत जाता है तो उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. वह सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएग. भारत को 16 अक्टूबर से न्यजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्टों मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया जाना होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. 

कैसी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल

प्वाइंट टेबल की बात करें तो नंबर वन पर टीम इंडिया है. उसके 11 मुकाबलों में 74.27 अंक है. वहीं, नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया है. उसके 12 मुकाबलों में 62.5 अंक है. वहीं, नंबर 3 पर श्रीलंका है. उसके 9 मुकाबलों में 55.55 अंक है. नंबर 4 पर इंग्लैंड है. उसके 16 मुकाबलों में 42. 19 अंक हैं. नंबर 5 पर बांग्लादेश है. उसके 8 मुकाबलों में 30. 55 अंक है.