menu-icon
India Daily

Danni Wyatt: पहले विराट को प्रपोज, फिर लेस्बियन पार्टनर से शादी, अब बदला नाम, कौन है ये महिला क्रिकेटर?

Danni Wyatt: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज डेनियल वैट ने अपना नाम बदल लिया है. वो जब भी मैदान पर उतरेंगी तो उनकी जर्सी पर अब नया नाम होगा.

auth-image
India Daily Live
Danni Wyatt
Courtesy: Twitter

Danni Wyatt: इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डेनियल वैट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि डेनियल ने अपना सरनेम बदल लिया है. अब वह अपनी जर्सी पर अपने पार्टनर का नाम वैट हॉज के साथ मैदान पर उतरेंगी. डेनियल ने इसी साल जून में अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जी हॉज से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने अपने पार्टनर का सरनेम अपनाने का फैसला किया. अब उनकी जर्सी पर वैट हॉज लिखा होगा.

जॉर्जी हॉज के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय जॉर्जी सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख और लंदन में एफए-लाइसेंस प्राप्त एजेंट हैं.



2023 में की थी सगाई

डेनियल ने 2 मार्च 2023 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में जॉर्जी से सगाई की थी. सगाई की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इसके बाद, उन्होंने 2024 में शादी कर ली.

कोहली को कर चुकी हैं प्रपोज

डेनियल वैट ने 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को सोशल मीडिया पर प्रपोज किया था, जिससे वह काफी चर्चा में आई थीं. इसके अलावा डेनियल की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से भी अच्छी दोस्ती है.

 डेनियल वैट का क्रिकेट करियर

डेनियल वैट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 2 टेस्ट, 112 वनडे, और 160 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 129 रन, वनडे में 1907 रन (2 शतक और 5 अर्धशतक), और टी20 में 2828 रन (2 शतक और 15 अर्धशतक) बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 73 विकेट भी लिए हैं.