menu-icon
India Daily

Jasprit Bumrah ने 6 विकेट लेकर मचाया गदर, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कानपुर टेस्ट में 6 विकेट बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो इस साल सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

auth-image
India Daily Live
Jasprit Bumrah
Courtesy: Twitter

Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. दूसरे दिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर उसकी कमर तोड़ दी. पहली पारी में भी इस स्टार गेंदबाज ने 3 शिकार किए थे. भारत को इस मैच में 95 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस कर दिया. बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है..



आर अश्विन से आगे निकले बुमराह

जसप्रीत बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या के साथ शीर्ष पर हैं. दोनों ने 38-38 विकेट लिए हैं. आर अश्विन 37 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कानपुर टेस्ट में बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ दिया है.



2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • प्रभात जयसूर्या - 38
  • जसप्रीत बुमराह - 38
  • आर अश्विन - 37
  • गस एटकिंसन - 34
  • शोएब बशीर - 32
  • जोश हेजलवुड - 29

2024 में सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 21 पारियों में 53 विकेट लिए हैं. एहसान खान ने 26 पारियों में 46 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है.

2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

  1. जसप्रीत बुमराह - 53 (22 पारियां)
  2. एहसान खान - 46 (26 पारियां)
  3. जोश हेजलवुड - 44 (23 पारियां)
  4. वानिंदु हसरंगा - 43 (20 पारियां)
  5. एडम जम्पा - 41 (25 पारियां)

कानपुर टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन

कानपुर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, और मुश्फिकुर रहीम को आउट किया. दूसरी पारी में भी उन्होंने इन्हीं तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.