Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. दूसरे दिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर उसकी कमर तोड़ दी. पहली पारी में भी इस स्टार गेंदबाज ने 3 शिकार किए थे. भारत को इस मैच में 95 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस कर दिया. बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है..
How quickly do you think will the chase be completed?https://t.co/HsK08w52Kr #INDvBAN pic.twitter.com/3XwXoen9gJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
आर अश्विन से आगे निकले बुमराह
जसप्रीत बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या के साथ शीर्ष पर हैं. दोनों ने 38-38 विकेट लिए हैं. आर अश्विन 37 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कानपुर टेस्ट में बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ दिया है.
Middle stump out of the ground! 🎯
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
An absolute Jaffa from Jasprit Bumrah to wrap the 2nd innings 🔥
Bangladesh are all out for 146
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TwdJOsjR4g
2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
2024 में सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 21 पारियों में 53 विकेट लिए हैं. एहसान खान ने 26 पारियों में 46 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है.
2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
कानपुर टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन
कानपुर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, और मुश्फिकुर रहीम को आउट किया. दूसरी पारी में भी उन्होंने इन्हीं तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.