menu-icon
India Daily

स्टोक्स या हार्दिक नहीं! रिकी पोंटिंग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो है सबसे खतरनाक ऑलराउंडर

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि साउथ अफ्रीका के मार्को जैंसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले संस्करण में सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Ricky Ponting
Courtesy: Social Media

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जैंसन को दुनिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर बताया है. पोंटिंग का मानना है कि अगले कुछ सालों में जैंसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में जैंसन ने अपनी गेंदबाजी और जुझारूपन से सबका ध्यान खींचा. 

लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल के पहले दिन मार्को जैंसन ने कगिसो रबाडा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. जैंसन ने 14 ओवर में 49 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. उन्होंने मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दूसरे दिन उंगली में चोट लगने के बावजूद जैंसन ने गेंदबाजी की और लाबुशेन को 22 रन पर आउट कर अपनी फिटनेस और जज्बे का सबूत दिया.

शांत स्वभाव लेकिन मैदान पर आक्रामक

पोंटिंग ने ICC डिजिटल से बातचीत में जैंसन के शांत और संयमित स्वभाव की तारीफ की. उन्होंने कहा, "जैंसन बहुत शांत और सौम्य हैं. चाहे दिन अच्छा हो या बुरा, वह हमेशा एक जैसे रहते हैं. लेकिन मैदान पर उनका रवैया पूरी तरह बदल जाता है. उनमें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों जैसी आक्रामकता और जुझारूपन है." 

जैंसन की ऑलराउंड क्षमता

मार्को जैंसन न केवल अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी शानदार है. वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकते हैं और कई बार दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उपयोगी पारियां खेल चुके हैं. पोंटिंग का मानना है कि जैनसन की प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने कहा, "वह अभी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में हैं लेकिन उनकी प्रतिभा इतनी खास है कि वह अगले WTC साइकिल में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन सकते हैं."

क्यों हैं जैंसन खास?

22 साल की उम्र में जैंसन ने अपनी तेज गति, सटीक लाइन-लेंथ और बल्ले से योगदान देने की क्षमता से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है. उनकी लंबाई (6 फीट 8 इंच) उन्हें अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट हासिल करने में मदद करती है. इसके अलावा, वह दबाव में शांत रहकर सही फैसले लेते हैं, जो एक ऑलराउंडर के लिए जरूरी है. पोंटिंग ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया. वह एक असाधारण प्रतिभा हैं."