कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
Praveen Kumar Mishra
2025/06/13 13:17:40 IST
कमिंस का नाम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया है.
Credit: Social Mediaफाइनल में 6 विकेट
कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
Credit: Social Mediaइमरान खान
कप्तान के तौर पर सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा पाकिस्तान के इमरान खान ने 12 बार किया है.
Credit: Social Mediaरिची बेनाउड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिची बेनाउड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 9 बार ऐसा किया है.
Credit: Social Mediaपैट कमिंस
कमिंस अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पहुंच गए हैं और वे अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.
Credit: Social Mediaबिशन सिंह बेदी
भारत के बिशन सिंह बेदी का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं और उन्होंने 8 बार ऐसा कारनामा किया था.
Credit: Social Mediaजैसन होल्डर
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जिनके नाम पर सात 5 विकेट हॉल दर्ज हैं.
Credit: Social Media