menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: रबाडा की स्विंग के आगे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज, फाइनल में नहीं खोल सका खाता

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में कगिसो रबाडा का जलवा देखने को मिला. उन्होंने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके देते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

Kagiso Rabada
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में पहले गेंदबाजी के लिए अफ्रीकी टीम ने शानदार शुरुआत की है और ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट चटका लिए हैं.

कंगारू टीम डिफेंडिंग चैंपियन बनकर मैदान पर उतरी है और वे इस बार भी ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे. हालांकि, अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं और उन्होंने एक ही ओवर में 2 झटके देकर ये साबित भी कर दिया है. रबाडा ने उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाए हैं.

कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को भेजा पवेलियन

रबाडा ने इस मुकाबले में अपने पहले विकेट के रूप में उस्मान ख्वाजा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वे फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके. ख्वाजा ने 20 गेंदें खेली और शून्य पर ऑउट हो गए.

ख्वाजा ने इस संस्करण में 20 मैच खेले हैं और उन्होेंने 40.62 की औसत के साथ 1422 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 रन बना रहा है. हालांकि, वे फाइनल में कोई भी कमाल नहीं कर सके और पहली पारी में शून्य पर ऑउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बवुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जैंसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.