menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अफ्रीका का गेंदबाजी करने का फैसला, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Pat Cummins Temba Bavuma
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून 2025 से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन सलामी बल्लेबाजी करेंगे. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है, क्योंकि साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है. 

साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, "पिच अच्छी दिख रही है, लेकिन ऊपरी परिस्थितियां गेंदबाजी के लिए अनुकूल हैं. हम शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में सेंध लगाना चाहेंगे." बवुमा ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया है और यह एक शानदार मुकाबला होगा.

ऑस्ट्रेलिया की नई ओपनिंग जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मार्नस लाबुशेन इस फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. लाबुशेन पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करने जा रहे हैं. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, क्योंकि पिच सूखी और अच्छी दिख रही है. लेकिन इंग्लैंड में बादल छाए रहना आम बात है. हमारी तैयारियां शानदार रही हैं और सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं."

लॉर्ड्स में गेंदबाजों का दबदबा

लॉर्ड्स की पिच पर पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 2022 से अब तक इस मैदान पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने हर बार जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलाह दी कि नर्सरी एंड से गेंदबाजी करते समय गेंद को बाहर की ओर ले जाना चाहिए ताकि किनारा लगे और पवेलियन एंड से गेंद को स्टंप्स की ओर लाना चाहिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका XI: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बवुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी.

ऑस्ट्रेलिया XI: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.