menu-icon
India Daily

WTC 2024 latest Points Table: शर्मनाक हार से Team India को झटका, देखें टॉप 5 टीमों की लिस्ट

ICC WTC Points Table, Team India: भारत के खिलाफ मिली जीत ने साउथ अफ्रीका टीम को WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है. वहीं टीम इंडिया 5वें नंबर खिसक गई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
ICC WTC Points Table

हाइलाइट्स

  • WTC के मौजूदा चक्र में टीम इंडिया की हालत खराब दिख रही है.
  • नंबर एक पर काबिज हुई साउथ अफ्रीका के पास अब 12 अंक हो गए हैं. उसका जीत प्रतिशत 100 है.

ICC WTC Points Table, Team India: साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया. पारी और 32 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024 की अंक तालिका में बड़ा झटका लगा है. भारत अब 5वें नंबर पर खिसक गया है. वहीं साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ नंबर एक पर काबिज हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के पास अब 12 अंक हो गए हैं. उसका जीत प्रतिशत 100 है. 

भारत के खिलाफ मिली जीत ने साउथ अफ्रीका टीम को WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है. इस चक्र का उसका पहला मैच था. इस टीम के अभी बहुत ज्यादा मैच बचे हुए हैं. वहीं पाकिस्तान अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, वह प्वाइंट टेबल में 22 अंकों और 61.11 विनिंग परसेंट के साथ भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से ऊपर यानी दूसरे नंबर पर काबिज है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लेटेस्ट प्वाइंट टेबल

टीमें मैच जीते हारे ड्रा पॉइंट्स परसेंट
साउथ अफ्रीका 1 1 0 0 12 100
पाकिस्तान 3 2 1 0 22 61.11
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 12 50
बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50
भारत 3 1 1 1 16 44.44
ऑस्ट्रेलिया 6 3 2 1 30 41.69
वेस्टइंडीज 2 0 1 1 4 16.67
इंग्लैंड 5 2 2 1 9 15
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं

WTC के मौजूदा चक्र में टीम इंडिया की हालत खराब दिख रही है. वह भारत इस सूची में पांचवें पायदान पर है. भारत का जीत प्रतिशत 44.44 फीसदी है और उसके 16 अंक हैं. भारत ने इस चक्र में अभी तक 3 मैच खेले हैं, इस दौरान एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि दूसरे में उसे हार मिली. एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है. अब टीम इंडिया को अपनी स्थिति ठीक करनी है तो उसे दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

Image

पहले टेस्ट का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की बात करें तो अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और 163 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में तीसरे दिन ही टीम इंडिया 131 रन बना सकी. इस तरह वह पारी और 32 रनों से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो डीन एल्गर रहे, जिन्होंने 185 रनों की बढ़िया पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.