IND vs SA head to head in T20I: भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाना है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. टीम इंडिया 6 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी थी, उसने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. भारत और प्रोटियाज टीम के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज हुईं, जिनमें कुल 23 टी20 मुकाबले हुए हैं. आइए जानते हैं कि इस दौरान कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहा है.
दरअसल, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2006 में पहला टी20 मुकाबला हुआ था. उस वक्त टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इतिहास पर नजर डालते हैं तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. आगे पढ़िए विस्तार से...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं. खास बात ये है कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में द दफा शिकस्त दी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज हुई हैं. इसके लिए भारतीय टीम ने 4 बार साउथ अफ्रीका का दौर किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीकाी टीम भी टी20 सीरीज के लिए 4 दफा भारत आई है. टीम इंडिया ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 4 टी20 सीरीज जीती हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज पर कब्जा किया, जबकि 2 सीरीज ड्रा रहीं.
पहला टी20- 10 दिसंबर, डरबन
दूसरा टी-20- 12 दिसंबर, केबेरा
तीसरा टी-20-14 दिसंबर, जोहानिसबर्ग