साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
Praveen Kumar Mishra
2025/11/27 13:09:22 IST
वनडे सीरीज की शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है.
Credit: @BCCI (X)रांची में पहला मैच
इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किन-किन बल्लेबाजों ने सबसे अधिक रन बनाए हैं.
Credit: @BCCI (X)1. सचिन तेंदुलकर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. तेंदुलकर ने 57 मैचों में 2001 रन बनाए हैं.
Credit: X2. विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने 31 मैचों में 1504 रन बनाए हैं. इसी के साथ वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
Credit: @BCCI (X)3. सौरव गांगुली
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम दर्ज है. गांगुली ने 50 की औसत से 1313 रन बनाए हैं.
Credit: X4. राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 36 मुकाबलों में खेलते हुए 1309 रन बनाए थे. इसके साथ वे सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
Credit: X5. मोहम्मद अजहरूद्दीन
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 33 मैचों में 1109 रन बनाए थे.
Credit: X6. शिखर धवन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. धवन ने 24 मैचों में 992 रन बनाए थे.
Credit: @BCCI (X)7. एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 वनडे मैचों में 830 रन बनाए थे.
Credit: @BCCI (X)8. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज हैं. रोहित ने वनडे क्रिकेट में 26 मैच खेलते हुए 806 रन बनाए हैं.
Credit: @BCCI (X)