menu-icon
India Daily

World Cup 2023: एक हार और पाकिस्तान बाहर! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या आज खत्म हो जाएगा PAK का खेल?

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 को विश्व कप 2023 का 26वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. यहां टीमों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम और पिच की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
World Cup 2023: एक हार और पाकिस्तान बाहर! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या आज खत्म हो जाएगा PAK का खेल?

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 को विश्व कप 2023 का 26वां मैच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई, तमिलनाडु में एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का मैच

पाकिस्तान अपने पहले दो मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका ने चार मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. प्रोटियाज की फॉर्म टॉप है और उन्होंने लगातार बड़े-बड़े स्कोर किए हैं. पाकिस्तान आज हारा तो वर्ल्ड कप अभियान करीब-करीब समाप्त हो जाएगा.

पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच

इस टीम के 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के बाद 4 अंक हैं. रन रेट भी खराब है. वे अभी भी लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. लेकिन आज हारने के बाद ये उम्मीदें बहुत धुंधली हो जाएंगी. साउथ अफ्रीका की फॉर्म को देखने के बाद लगता है पाकिस्तान के लिए आज टिके रहना आसान नहीं होगा.

दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर:

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय प्रारूप में कुल 82 मैच खेले गए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 30 मैच जीते हैं. 1 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.

Read Also- World Cup 2023: पलट गई पूरी कहानी, 2007 से वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों बार-बार मात खा रहा है इंग्लैंड

PAK बनाम SA विश्व कप 2023: पिच रिपोर्ट

इस मैच के दौरान पिच संतुलित रह सकती है और बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को पर्याप्त मदद प्रदान कर सकती है. ये वही पिच हो सकती है जहां बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला गया था. तब पेसर को भी मदद मिली थी.

हालांकि पाकिस्तान उम्मीद करेगा पिच पर स्पिनरों के लिए भी मदद हो. इस मैदान पर एकदिवसीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन रहा है. पेसर्स और स्पिनरों दोनों को पिच से एक ही तरह की मदद मिल सकती है.

PAK बनाम SA विश्व कप 2023: मौसम अपडेट

आसमान में बादलों और धूप के बीच एक उमस भरे दिन की उम्मीद है. तापमान दोपहर में 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन बाद में 29 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की उम्मीद है. बारिश होने के चांस काफी कम हैं.