menu-icon
India Daily

World Cup 2023: पलट गई पूरी कहानी, 2007 से वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों बार-बार मात खा रहा है इंग्लैंड

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन थी लेकिन उनकी हालत खस्ता है. वे श्रीलंका के खिलाफ फिर से हार चुके हैं. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैचों का इतिहास निराला है

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
World Cup 2023: पलट गई पूरी कहानी, 2007 से वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों बार-बार मात खा रहा है इंग्लैंड

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर उतरी. लेकिन वे खेल इस तरह से रह हैं जैसे अभी वार्म-अप मैचों का दौर चल रहा हो. अंग्रेजों देखते ही देखते 5 में से 4 मैच हार चुके हैं.

ताजा हार श्रीलंका ने दी है. लंका ने वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से धोया. इंग्लैंड महज 33.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गया. श्रीलंका ने 25.4 ओवर में महज 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया.

इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के पहले मैच में कीवियों ने 9 विकेट से हराया. दूसरे मैच में बांग्लादेश से वे 137 रनों से जीते. लेकिन फिर अफगानिस्तान ने 69 रनों से हरा दिया. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से हरा दिया. अब एक और बुरी हार ने वर्ल्ड कप अभियान लगभग समाप्त कर दिया है.

इंग्लैंड vs श्रीलंका- पलट गई पूरी कहानी

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैचों का इतिहास निराला है. ये एक टीम के पतन से उभरने की कहानी है. 2007 से पहले तक श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों में सिर्फ एक बार जीत दर्ज की थी. ये जीत 1996 के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.

ये भी पढ़ें- ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को दी मात, वर्ल्ड से लगभग बाहर हुआ डिफेंडिंग चैंपियन

लंका ने 1996 में चैम्पियन की तरह परफॉर्म किया था. श्रीलंका फिर चैम्पियन की तरह कभी नहीं खेल पाया. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को जरूर पछाड़ लगाई है. 2007 के बाद से दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में टाइगर्स को थ्री-लायंस पर जीत मिली है.

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड पिछले 5 वर्ल्ड कप मैचों पर एक नजर-

2007: श्रीलंका 2 रन से जीता.
2011: श्रीलंका 10 विकेट से जीता.
2015: श्रीलंका 9 विकेट से जीता.
2019: श्रीलंका 20 रन से जीता.
2023: श्रीलंका 8 विकेट से जीता.