menu-icon
India Daily

World Cup2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की वर्ल्ड कप में हुई एंट्री, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर से वापसी हो गई है. आने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी ने हक को मुख्य चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
World Cup2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की वर्ल्ड कप में हुई एंट्री, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर से वापसी हो गई है. आने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी ने हक को मुख्य चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी है. पीसीबी ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है.

इसके पहले भी रह चुके हैं चीफ सेलेक्टर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए हक को यह जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि हक इसके पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं. इंजमाम उल हक  साल 2016 से लेकर 2019 तक मुख्य चीफ सेलेक्टर रहे हैं. अभी तक इस पद पर हरून रशीद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चीफ सेलेक्टर थे. रशीद पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब हक को जिम्मेदारी दी गई है. इंजमाम उल हक के जिम्मे अब वर्ल्ड कप के साथ ही एशिया कप की भी है.

सामने है वर्ल्ड कप और एशिया कप

इंजमाम उल हक को यह पद ऐसे समय दिया गया है जब इसके आगे एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट सामने हैं. दोनों ही टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की भिड़ंत भारत के साथ होने वाली है. भारत के साथ मैच होने की वजह से हक की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. जहां एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को होगा वहीं वर्ल्ड कप में मकुाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  IPL 2024: ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने डेनियल विटोरी