नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर से वापसी हो गई है. आने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी ने हक को मुख्य चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी है. पीसीबी ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है.
इसके पहले भी रह चुके हैं चीफ सेलेक्टर
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए हक को यह जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि हक इसके पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं. इंजमाम उल हक साल 2016 से लेकर 2019 तक मुख्य चीफ सेलेक्टर रहे हैं. अभी तक इस पद पर हरून रशीद पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चीफ सेलेक्टर थे. रशीद पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब हक को जिम्मेदारी दी गई है. इंजमाम उल हक के जिम्मे अब वर्ल्ड कप के साथ ही एशिया कप की भी है.
Former Pakistan captain Inzamam ul Haq has been appointed national men's chief selector. pic.twitter.com/TnPdQaoXvW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 7, 2023
सामने है वर्ल्ड कप और एशिया कप
इंजमाम उल हक को यह पद ऐसे समय दिया गया है जब इसके आगे एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट सामने हैं. दोनों ही टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की भिड़ंत भारत के साथ होने वाली है. भारत के साथ मैच होने की वजह से हक की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. जहां एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को होगा वहीं वर्ल्ड कप में मकुाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- IPL 2024: ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने डेनियल विटोरी