menu-icon
India Daily

IPL 2024: ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने डेनियल विटोरी

आईपीएल के सीजन 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. अब टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल करते हुए टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी गई है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
IPL 2024: ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने डेनियल विटोरी

नई दिल्ली : आईपीएल के सीजन 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. अब टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल करते हुए टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे ब्रायन लारा की छुट्टी कर दी गई है. लारा की जगह अब मुख्य कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को सौंपी गई है. पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद केवल 4 मैच जीत पाई थी. इसके वजह से टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी.

ब्रायन लारा का एग्रीमेंट खत्म हुआ

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और अभी तक IPL में सनराइजर्स हैदराबाद में मुख्य कोच की जिम्मेदारी देख रहे ब्रायन लारा को मुक्त कर दिया गया है. मुख्य कोच के लिए अब यह जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर को सौंपी गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. टीम ने बताया कि ब्रायन लारा के साथ टीम का एग्रीमेंट 2 साल के लिए था जो अब पूरा हो गया है. अगले मुख्य कोच के लिए डेनियल विटोरी को जिम्मेदारी दी गई है.

इसके पहले बैंगलुरु के रह चुके हैं कोच

डेनियल विटोरी इसके पहले भी आईपीएल में मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके है. साल 2014 से लेकर 2018 तक विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच रह चुके हैं. इसके अलावा डेनियल विटोरी ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए भी अस्सिटेंट कोच का भी जिम्मा संभाल चुके हैं. इसके पहले विटोरी IPL में बैंगलुरु की ओर से खेल भी चुके हैं.

इसे भी पढे़ं-   मैच देखने आई रोमाना को धुआंधार बल्लेबाज सरफराज खान दे बैठे दिल, कश्मीर की कली से किया निकाह