menu-icon
India Daily

World Cup 2023 Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया... किसके फेवर में है सट्टा बाजार, जानें क्या है भाव?

सट्टा बाजार में भारत फिलहाल फेवरेट है. सट्टा बाजार में भारत का भाव 45 से 50 पैसे जबकि ऑस्ट्रेलिया का भाव 55 से 60 पैसे के करीब है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
World Cup 2023 Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया... किसके फेवर में है सट्टा बाजार, जानें क्या है भाव?

World Cup 2023 Final IND vs AUS Betting Market: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सट्टा बाजार का भी माहौल काफी गर्म है. क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ सट्टोरियों को भी उम्मीद है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की जंग होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सट्टा बाजार में भारत फिलहाल फेवरेट है. सट्टा बाजार में भारत का भाव 45 से 50 पैसे जबकि ऑस्ट्रेलिया का भाव 55 से 60 पैसे के करीब है. खिताबी मुकाबले को लेकर करीब 60 से 70 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगा हुआ है. कहा जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पिछले हफ्ते से ही सटोरिए एक्टिव हो गए थे.

सट्टे के लिए सैंकड़ों वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स एक्टिव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के दिन यानी आज करीब 500 से 600 वेबसाइट्स और 300 से 400 मोबाइल ऐप्स एक्टिव हैं, जहां सटोरियों ने टॉस से लेकर टोटल स्कोर और अपने फेवरेट बल्लेबाज या फिर गेंदबाज के लिए भाव खोल दिया है.

टॉस की बात की जाए तो सटोरियों को लगता है कि टीम इंडिया अगर टॉस जीतती है तो फिर वो पहले बैटिंग करेगी. वहीं, बैटिंग में रोहित शर्मा फेवरेट बने हुए हैं, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज पर सटोरियों का सबसे ज्यादा भरोसा है.

पूरे देश में कई जगहों पर लाइव कवरेज की तैयारी

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल को लेकर पूरे देश में कई जगहों पर लाइव कवरेज की तैयारी की गई है. हाउसिंग सोसाइटी, रेस्टोरेंट्स, होटल्स, पार्क जैसी जगहों पर स्क्रीन लगाकर लाइव कवरेज की व्यवस्था की गई है. कई जगहों पर जश्न की भी पूरी तैयारी है.