Christmas

IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W, Smriti Mandhana: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और भारत ने शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मुकाबले में बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मंधाना महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

@BCCIWomen (X)
Praveen Kumar Mishra

Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W, Smriti Mandhana: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और भारत ने शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मुकाबले में बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मंधाना महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

मंधाना का बल्ला इस साल जमकर हल्ला बोल रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक वे कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी हैं. स्टार बल्लेबाज बल्ले के साथ तीन मैचों में फ्लॉप रही हैं और एक अर्धशतक भी नहीं लगा सकी हैं. हालांकि, उन्होंने वूमेन वनडे में इस साल 1000 रन बनाकर इतिहास रच दिया है.

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शानदार शुरुआत की है. इसी कड़ी में उन्होंने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना से पहले एक साल में महिला वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 970 रन बनाए थे.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अब साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्डवार्ट का नाम शामिल है. उन्होंने 2022 में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी और 882 रन बनाए थे. वे इस मेगा इवेंट में अफ्रीका की कप्तानी कर रही हैं.

मंधाना और प्रतिका रावल का कारनामा

मंधाना और प्रतिका रावल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदीरी की. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 21 पारियों में 14वीं बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर और पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम पर दर्ज है. इन दोनों ने 56 पारियों में 18 बार यह कारनामा किया था.