नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. 52 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. नवि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह जीत हासिल की गई.
इस खुशी के पल में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी मैदान पर मौजूद थे. भारत की जीत के बाद 'हिटमैन' भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच बारिश की वजह से थोड़ा देर से शुरू हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन शेफाली ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 78 गेंदों पर 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यह उनका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था. साथ ही वे वर्ल्ड कप फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गईं.
ओपनरों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई. जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. हालांकि, दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद अर्धशतक जड़ा. ऋचा घोष ने भी 24 गेंदों पर 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इन प्रयासों से भारत ने 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. पहले हिस्से में वे ट्रैक पर थे लेकिन शेफाली वर्मा ने स्पिन से जादू दिखाया और दो विकेट चटकाए. लॉरा वोल्वार्ट ने अपनी 11वीं वनडे सेंचुरी लगाकर टीम को संभाले रखा.
Team India - The New World 𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) November 2, 2025
ಶತಕೋಟಿ ಭಾರತೀಯರ ಕನಸು ಇಂದು ನನಸಾಗಿದೆ!! 🇮🇳
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | ICC Women’s World Cup | #SAvIND | FINAL | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports 2 ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#CWC25 #WomenInBlue pic.twitter.com/9pteGMSpD1
हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. पूरी टीम 246 रन पर सिमट गई. दीप्ति शर्मा स्टार गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 39 रन देकर 5 विकेट लिए. आखिरी विकेट दीप्ति की गेंद पर हरमनप्रीत ने कैच लेकर लिया, जब नेदिने डी क्लर्क आउट हुईं. भारत ने 52 रन से मैच जीत लिया.
जीत का पल आते ही कैमरे रोहित शर्मा की ओर मुड़े. वे सीट पर बैठे थे और आंसू पोछते नजर आए. रोहित ने आसमान की ओर देखा, जैसे ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हों. भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह बड़ा मौका था और रोहित की आंखों में खुशी साफ दिख रही थी. 'हिटमैन' की यह तस्वीर फैंस के दिलों को छू गई.