menu-icon
India Daily

‘ऐतिहासिक जीत…’ विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

भारत का ICC चैंपियनशिप टाइटल जीतने का लंबा इंतजार आखिरकार नवी मुंबई में खत्म हुआ, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया.

Shilpa Shrivastava
‘ऐतिहासिक जीत…’ विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई
Courtesy: X & Pinterest

नई दिल्ली: भारत का ICC चैंपियनशिप टाइटल जीतने का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी के साथ टीम ने इतिहास रच दिया. महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया.

इस जीत के साथ भारत ने पहली बार ICC ट्रॉफी जीती. इससे वन डे इंटरनेशनल (ODI) में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे क्रिकेट दिग्गजों के साथ विश्व चैंपियन बन गया. कई नेताओं और सेलिब्रिटीज ने टीम को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम को बधाई:

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया- ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन स्किल और कॉन्फिडेंस से भरी थी. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने जबरदस्त टीम वर्क और लगन दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियंस को खेल अपनाने के लिए मोटिवेट करेगी. देखें पोस्ट-

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी प्लेयर्स की हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “ICC महिला विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. क्या हिम्मत, स्किल और विश्वास का प्रदर्शन था. आपने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं जीती है.” देखें पोस्ट-

अमित शाह ने की अपनी खुशी जाहिर:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी खुशी और गर्व जाहिर की. उन्होंने इसे देश के लिए एक शानदार पल बताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “विश्व चैंपियन टीम इंडिया को सलाम. जैसे ही हमारी टीम वर्ल्ड कप उठाती है, भारत का गौरव आसमान छू लेता है. आपके शानदार क्रिकेटिंग स्किल्स ने देश भर की लाखों लड़कियों को प्रेरित किया है. पूरी टीम को बधाई.”

इस जीत को भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक टर्निंग प्वाइंट के तौर पर देखा जा रहा है. यह हजारों युवा लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेति करेगा. वर्षों की कड़ी मेहनत और टीम इंडिया की यह जीत इस बात की याद दिलाती है कि लगन और विश्वास हमेशा रंग लाती है.