menu-icon
India Daily

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा? कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी मुकाबले के समाप्त हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में दूसरा मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पांच में तीन मुकाबले हो चुके हैं.  चौथा टी20 मैच गुरुवार 6 नवंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्ड कोस्ट में होगा. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी मुकाबले के समाप्त हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में दूसरा मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी, जबकि भारत ने होबार्ट में वापसी करते हुए सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी. अब दोनों टीमें गुरुवार को एक अहम जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी ताकि सीरीज़ न हारें.

दूसरे मैच की नाकामी को छोड़कर, भारत बल्ले से शानदार फॉर्म में दिख रहा है और अर्शदीप सिंह की वापसी से उनकी पावरप्ले और डेथ बॉलिंग मजबूत हुई है. लेकिन यह देखना बाकी है कि यह तेज़ गेंदबाज अपनी जगह बरकरार रख पाता है या नहीं, क्योंकि हर्षित राणा एक बार फिर इस मैच के लिए भारत की योजनाओं का हिस्सा होंगे. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार, 1 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) से बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा.

भारत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में IND बनाम AUS तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण करेगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कैसे देखें?

भारत में प्रशंसक JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस ग्लेन मैक्सवेल , महली बियर्डमैन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप, तनवीर संघा.
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा , शुबमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे , अक्षर पटेल , हर्षित राणा, कुलदीप यादव , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा , रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर , अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा.