menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड रन चेज

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हरा दिया है. यह भारत लगातार दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की शानदार शतकीय पारी ने भारत के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Women's World Cup 2025
Courtesy: Social Media

Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया. रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को विशाखापट्टनम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की शानदार शतकीय पारी ने भारत के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाकर न केवल मैच जीता, बल्कि महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मजबूत नींव रखी. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी ने भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. मंधाना ने अपनी आक्रामक और शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशान किया, जबकि रावल ने उनका बखूबी साथ निभाया. मंधाना ने 80 रन और रावल ने 75 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए. 

एलिसा हीली का शतक

331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एलिसा हीली और लिचफील्ड ने दमदार शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हुई. लिचफील्ड ने 39 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. बेथ मूनी 8 गेंद में चार रन ही बना सकीं. सदरलैंड बिना खाता खोले आउट हुईं. एलिसा हीली 107 गेंद में 142 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. श्री चरणी को 3 विकेट मिले. दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट लिए.

भारत की लगातार दूसरी हार

यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड बनाया. टीम ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रन बनाए थे. यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज रहा. ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में ये तीसरी जीत है, जबकि भारत की लगातार दूसरी हार है.