INDW vs AUSW: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच रविवार को महिला विश्व कप का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में स्मृति मंधाना 66 गेंद में 80 रन की पारी खेली.
स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाने के बाद वनडे क्रिकेट में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए. वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वालीं दुनिया की 5वीं और भारत की दूसरी ही प्लेयर बनीं. उनसे पहले मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं. 29 साल की मंधाना 5 हजार वनडे रन बनाने वालीं सबसे युवा विमेंस प्लेयर बनीं. उन्होंने 112वीं पारी की 5568वीं गेंद पर इतने रन बनाए. दोनों मामले में वे दुनिया की सबसे तेज प्लेयर बनीं. उनसे पहले वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने 129 पारियां और न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स ने 6182 गेंद पर 5000 वनडे रन पूरे किए थे.
5 वनडे में 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर
स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन बनाकर आउट हुईं. यह उनका ऑस्ट्रेलिया के सामने पिछले 5 वनडे में 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर रहा. इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी भी लगाईं. उनके स्कोर 105, 58, 117, 125 और 80 रन के रहे. ऑस्ट्रेलिया के सामने मंधाना के अलावा कोई बैटर लगातार 4 पारियों में भी 50+ स्कोर नहीं बना सकी हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाई है.
मंधाना और प्रतिका रावल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदीरी की. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 21 पारियों में 14वीं बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर और पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम पर दर्ज है. इन दोनों ने 56 पारियों में 18 बार यह कारनामा किया था.