Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेल के सभी प्रारूप में हिट साबित हुए हैं. हालांकि, उनका दुर्भाग्य है कि वे कप्तान को तौर पर एक भी ट्रॉफी नही जीत सके हैं. कोहली ने साल 2021 के बाद से आईपीएल में भी कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में अब उनके कप्तानी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
बता दें कि कोहली को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वे फिर से टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, अब इसी बीच RCB को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि बेंगलुरू के हेड कोच एंडी फ्लावर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर बेमगलुरू का कप्तान कौन होने वाला है.
RCB के होड कोच ने हाल ही में स्पोर्टस तक को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि " आपको परिणाम का इंतजार करना होगा. हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, तीन साल के चक्र की शुरुआत हो रही है और मुझे यकीन है कि आपके लिए यह प्रत्याशा अच्छी होगी. आप भले ही मुझसे कितनी बार पूंछें लेकिन मैं बस यही कहने वाला हूं कि इसको लेकर अब तक कोई भी बात नही हुई है."
दरअसल, आईपीएल 2025 की नीलामी में बेंगलुरू ने किसी भी ऐसी खिलाड़ी पर बोली नही लगाई है, जो टीम की कप्तानी कर सके. ऐसे में अब RCB को एक नए कप्तान की तलाश है लेकिन अब तक फैंस को भी इसका जवाब नही मिल सका है. तमाम मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कोहली को नीलीमी से पहले ही इस बात की सूचना दे दी गई थी कि वे टीम की कप्तानी करने वाले हैं.
हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है. इसके अलावा रजत पाटीदार और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं. ऐसे में ये दोनों ही टीम की कप्तानी के लिए दावेदार हैं. हालांकि, सबसे मजबूत दावेदार इसमें कोहली ही दिखाई देते हैं.