Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस समय में कोहली को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन नही बना सके थे. ऐसे में अब एक बार फिर से वे वृंदावन पहुंचे हैं, जहां पर उन्हेंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी, जब कोहली एक बार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तो उस समय भी उन्होंने 2023 विश्व कप से पहले प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए थे. इस बार भी कोहली उनके चरणों में नतस्तक हुए हैं और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट ने उनके सामने मत्था टेका है.
दरअसल, कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे. इस दौरान विराट औक अनुष्का दोनों ही दंडवत प्रणाम किया है. इस दौरान उनकी बेटी वामिका और बेटा अकाय कोहली भी साथ में मौजूद थे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां पर देखें वीडियो-
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
बता दें कि विराट और अनुष्का दूसरी बार साथ में पहुंचे हैं और इससे पहले भी वे 2023 में पहुंच चुके हैं और अब दूसरी बार उनके दर्शन करने के लिए दोबारा पहुंचे हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली 190 रन बना सके थे. इस दौरान एक ही मैच में उन्होने 100 रन बना लिए थे. इसके अलावा अन्य 8 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 90 रन निकले थे. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या विराट के साथ एक बार फिर से चमत्कार होने वाला है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए हैं.