menu-icon
India Daily

क्या अगले साल आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी, CSK के सीईओ विश्वनाथन ने किया खुलासा

Will MS Dhoni Play IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि उन्होंने हमेशा महान एमएस धोनी द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है और फ्रेंचाइजी में उनके भविष्य पर फैसला उन पर छोड़ दिया गया है, और उन्हें उम्मीद है कि उचित समय पर आएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MS Dhoni
Courtesy: BCCI/IPL

Will MS Dhoni Play IPL 2025: धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं. क्या वो सीएसके के साथ बने रहेंगे या संन्यास ले लेंगे? चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO, काशी विश्वनाथन ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर क्या फैसला किया गया है.

विश्वनाथन ने बताया कि उनके संन्यास लेने या नहीं लेने का के फैसले का पूरा अधिकार उन्हें ही दिया गया है. CSK हमेशा से धोनी के फैसलों का सम्मान करता आया है और उम्मीद करता है कि वो सही समय पर इस बारे में घोषणा करेंगे. 

क्या अगले साल खेल सकेंगे धोनी

42 साल के धोनी के भविष्य को लेकर पिछले कुछ समय से काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. खासकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में टीम के ना क्वालीफाई कर पाने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई थी. दरअसल, लीग के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली 27 रनों की हार के कारण CSK अंक तालिका में पांचवें स्थान पर ही रह पाया.

वीडियो में विश्वनाथन कहते हैं, 'इस सवाल का जवाब सिर्फ MS ही दे सकते हैं. हमने हमेशा उनके फैसलों का सम्मान किया है. हमने ये फैसला उन्हें सौंप दिया है और जैसा कि आप सब जानते हैं, उन्होंने हमेशा सही समय पर फैसला लेकर उसका ऐलान किया है. हमें उम्मीद है कि जब भी वो कोई फैसला लेंगे, हमें बताएंगे. लेकिन हमें ये भी काफी उम्मीद है कि वो अगले साल CSK के लिए उपलब्ध होंगे. ये फैंस की और मेरी भी यही राय और उम्मीद है.'

क्या फ्लेमिंग ने किया है भारतीय टीम के लिए एप्लाई

विश्वनाथन ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि CSK के लंबे समय से मुख्य कोच रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भारत की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन देंगे. बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है. विश्वनाथन ने बताया कि फ्लेमिंग कोचिंग की इस जिम्मेदारी के लिए शायद ही आवेदन करें क्योंकि उन्हें साल में 9-10 महीने व्यस्त रहना पसंद नहीं है.

गायकवाड़ की कप्तानी पर भी किया खुलासा

इस वीडियो में उन्होंने आईपीएल 2024 से ठीक पहले धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में भी बताया. धोनी ने उस वक्त ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी, जिससे कई लोग हैरान रह गए थे. विश्वनाथन ने बताया कि CSK मैनेजमेंट ने रुतुराज को कप्तान बनाने का फैसला काफी पहले कर लिया था. 

उन्होंने कहा, 'जब रुतुराज CSK में आए और अच्छा प्रदर्शन करने लगे, तब कुछ साल पहले टीम मैनेजमेंट के साथ हुई चर्चा में हमने उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोचा था. फ्लेमिंग और धोनी दोनों ने उनके साथ काफी लंबी चर्चा की थी. उनका रुतुराज को भविष्य का कप्तान बनाने का प्लान था. उनके प्रदर्शन, खेल के प्रति उनके नजरिए और जब भी वो MS और फ्लेमिंग से बात करते थे, उनके विचारों को देखते हुए दोनों को लगा कि वो CSK के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे और हमें उनसे निराशा नहीं हुई. उन्होंने टीम की कप्तानी बखूबी संभाली. सीनियर खिलाड़ियों ने भी उनकी मदद की. कप्तानी के दबाव ने उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को भी प्रभावित नहीं किया. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे.'

गायकवाड़ पर नहीं पड़ता कप्तानी के दबाव का असर

विश्वनाथन ने ये भी कहा कि रुतुराज पर कप्तानी के दबाव का कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने टीम के बदले हुए नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए CSK फैंस का भी आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, 'कप्तानी के दबाव ने उन्हें प्रभावित नहीं किया. हम भविष्य में भी CSK के लिए उनके योगदान की उम्मीद करते हैं. उन पर दबाव ज़रूर है क्योंकि वो MS धोनी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती, लेकिन MS को भरोसा था कि रुतुराज (गायकवाड़) अच्छा काम करने में सक्षम हैं. निश्चित रूप से फैन्स का समर्थन उनके लिए बहुत मददगार रहा. कल्पना कीजिए अगर फैन्स दबाव डालते तो दूसरे कप्तानों का क्या होता? मुझे लगता है कि CSK फैंस ने रुतुराज को कप्तान के रूप में स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें (धोनी) ने ही चुना था. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तान चुना था. और जैसा कि आप सभी जानते हैं, CSK मैनेजमेंट कभी भी टीम से जुड़े क्रिकेट के मामलों में दखल नहीं देता है. इस चीज ने भी रुतुराज की मदद की क्योंकि उन्हें ये साफ पता था कि ये निर्देश टीम मैनेजमेंट से आए हैं. उन्हें प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी थी. मुझे पूरा भरोसा है कि वो आने वाले सालों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

बढ़ जाती है टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी

सीएके के सीईओ ने आगे बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से, CSK मैनेजमेंट और फैंस दोनों ने ही CSK टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है. ये महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम के साथ रणनीति बनाने में कोई दखल नहीं होता है. उन्हें अपना काम करने के लिए स्वतंत्र छोड़ा जाता है. इससे टीम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अब उन्हें पता है कि मैनेजमेंट से कोई दखल नहीं होगा, जिसका मतलब है कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वो पेशेवर खिलाड़ी हैं; उन्हें प्रदर्शन करना है. यही चीज हमारी मदद करती है.

अंत में विश्वनाथन ने ये साफ किया कि धोनी के भविष्य के फैसले का पूरा अधिकार उन्हें ही दिया गया है. आने वाले समय में धोनी CSK के साथ जुड़े रहते हैं या नहीं, ये फैसला वो ही लेंगे और CSK मैनेजमेंट उनके फैसले का हमेशा सम्मान करेगा.