menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में ही मचाया तहलका, 5 चौके 3 छक्के ठोककर दिलाई टीम को जीत

WI vs PAK, Hasan Nawaz: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने डेब्यू किया और अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

WI vs PAK, Hasan Nawaz: पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में पाकिस्तान की तरफ से एक बल्लेबाज ने डेब्यू किया, जिसने टीम को जीत दिलाई है.

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से हसन नवाज ने अपना वनडे डेब्यू किया और इस मुकाबले में उनका जमकर हल्ला बोला. नवाज ने मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. 

हसन नवाज का दमदार डेब्यू

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने इस मुकाबले के जरिए अपने वनडे करियर की शुरुआत की. उनका डेब्यू हिट रहा और पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया. नवाज ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले.

नवाज की पारी का ही नतीजा था कि पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी. बता दें कि वे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में यह नवाज का पहला मुकाबला था और उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार पारी खेली है.

पाकिस्तान की जीत

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 280 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था. पाकिस्तान के लिए नवाज के 63 रनों के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. तो वहीं हुसैन तलत ने भी नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.