Yash Dayal: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल चर्चा में हैं. फैंस उन्हें खूब सुना रहे हैं. इसके पीछे की वजह उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी है, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी के विकेट का वीडियो लगाया है. ये वीडियो आईपीएल 2024 के उस मैच है, जिसमें यश दयाल ने एमएस धोनी को आउट करके करो या मरो वाले मैच में आरसीबी को जीत दिलाई थी. जैसे ही यश दयाल ने इस मोमेंट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया तो फैंस भड़क उठे और यश दयाल को ट्रोल कर दिया.
It's been 5 months since Dhoni single-handedly gave Yash Dayal a career just because of new ball change and caught on near boundary and he got retained instead of siraj talk about aura https://t.co/3tkg7TTOag
— ` (@santhoxsh) December 2, 2024
Yash Dayal's Instagram story, need to humble this clown next year.https://t.co/MePJ7YHEYV
— Vaibhav' (@WhyyySoMuch) December 2, 2024
Yash Dayal Instagram Story
— 𝐊𝐚𝐫𝐚𝐧𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@91_79Wankhede_) December 2, 2024
Very immature player 🤦 pic.twitter.com/JzlFbHIS9g
IPL 2024 में आखिर हुआ क्या था?
दरअसल, आईपीएल 2024 के सीजन में CSK और RCB प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भिड़ रहे थे. यह मैच करो या मरो वाला था. यानी जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाती. यश दयाल को अंतिम ओवर में धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने 17 रन बचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, अगर सीएसके इतने रन बना देती तो वो नेट रन रेट के मामले में आरसीबी से आगे निकल जाती. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यश को छक्का पड़ा था, लेकिन इस छक्के से गेंद बाहर चली गई और नई गेंद मंगानी पड़ी. फिर दयाल ने धीमी गेंद डाली और धोनी ने इसे भी मैदान के बाहर भेजने के लिए बल्ला चलाया, लेकिन गेंद सही से उनके बल्ले पर आई नहीं और वह कैच आउट हो गए. इसके बाद सीएसके के बल्लेबाज जरूरी रन नहीं बना पाए और टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.