menu-icon
India Daily

संजय बांगर ने विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट में वापसी का दिया गुरूमंत्र, बोले- 'मैं चाहता हूं कि...'

Sanjay Bangar: बांगर ने कहा कि कोहली को और भी अधिक लाल गेंद की क्रिकेट में खेलना चाहिए. इंग्लैंड में जून में अगला टेस्ट मैच खेला जाना है  और काउंटी चैंपियनशिप की शुरूआत अप्रैल में होने वाली है. विराट को किसी काउंटी टीम के साथ जुड़ना चाहिए, जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा ने किया था.

Virat Kohli
Courtesy: X

Sanjay Bangar: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. कोहली इस फॉर्मेट में पिछले 5 सालों में मात्र 4 शतक लगा सके हैं, जो उनकी संघर्षरत कहानी को दर्शाता है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर ने कोहली को गुरूमंत्र दिया है. उन्होंने विराट को क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी का रास्ता दिखाया है.

बांगर का मानना है कि कोहली को अगर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी है तो उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए. बता दें कि कोहली टेस्ट फॉर्मेट में लगातार चौथी औहर पांचवी गेंद की स्टंप पर ऑउट होते रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली 5 मैचों में खेलते हुए 8 बार बाहर की गेंद पर ऑउट हुए थे. ऐसे में अब बांगर ने उन्हें बड़ा बयान दिया है.

संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान

स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए बांगर ने कहा कि "कोहली को और भी अधिक लाल गेंद की क्रिकेट में खेलना चाहिए. इंग्लैंड में जून में अगला टेस्ट मैच खेला जाना है  और काउंटी चैंपियनशिप की शुरूआत अप्रैल में होने वाली है. विराट को किसी काउंटी टीम के साथ जुड़ना चाहिए, जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा ने किया था. मैं विराट कोहली को अभी भी बैक करूंगा क्योंकि वे 36 साल के हैं और फिट हैं. मुझे लगता है कि कोहली आने वाले समय में बेहतरीन खेल दिखाने वाले हैं."

रणजी ट्रॉफी में कोहली ने खेलने से किया इनकार

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था. ऐसे में ऐसी खबर सामने आई थी कि कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले हैं लेकिन अब दिग्गज बल्लेबाज ने खेलने से इनकार कर दिया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट वे गर्दन में चोट होने का दावा किया है और इसी वजह से वे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए फिलहाल उपलब्ध नही हैं.