नई दिल्ली: मुंबई के 21 वर्षीय बल्लेबाज सुप्रेश मुगाडे ने सचिन तेंदुलकर की तकनीक और शॉट्स की हूबहू नकल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही हैं. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई का युवा बल्लेबाज सुप्रेश मुगाडे सचिन तेंदुलकर के शॉट्स को हूबहू दोहरा रहा है.
21 साल के इस बल्लेबाज ने बचपन से ही सचिन की तकनीक अपनाई उनके वीडियो लाखों बार देखे जा चुके हैं और क्रिकेट प्रेमी उन्हें 'छोटा सचिन' कहकर प्रशंसा कर रहे हैं.
सुप्रेश मुगाडे ने छह साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआती चार साल उन्होंने अपने पिता प्रकाश के साथ सिर्फ अभ्यास किया. उनके पिता सचिन के बड़े प्रशंसक थे. उन्होंने सुप्रेश को सचिन की तरह बैटिंग करने की सलाह दी. धीरे-धीरे सुप्रेश ने अपने स्टाइल को छोड़कर सचिन के हर इशारे और तकनीक को अपनाया. उनका कहना है कि पिता के मार्गदर्शन ने उन्हें सही दिशा दिखाई.
Also Read
- "मैं भारतीय हूं, चीनी नहीं.", एंजेल चकमा की हत्या पर छलका कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का दर्द
- 'धुरंधर' की 'बाप' है ये चीनी एनिमेटेड फिल्म! कमाए 18000 करोड़, साल 2025 में बॉलीवुड को नहीं हॉलीवुड को भी दिया 420 वोल्ट का झटका
- New Year का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने का है प्लान! तो जान लें बेंगलुरु में कहां डायवर्जन और ट्रैफिक प्रतिबंध
सचिन की तरह बल्लेबाजी करना हमेशा आसान नहीं रहा. सुप्रेश मानते हैं कि कभी-कभी उनके लिए सचिन की तकनीक अपनाना मुश्किल साबित होता है. पिता के साथ बहस भी होती है, जब रन नहीं बनते. फिर भी वह हर दिन सचिन के शॉट्स और अभ्यास का ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा कि दो साल की मेहनत के बाद वे काफी हद तक सचिन की तरह दिखाई देने लगे हैं.
सुप्रेश मुगाडे विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते हैं. उनका कहना है कि जब तकनीक और रिकॉर्ड की बात आती है, तो मैंने हमेशा सचिन को ही प्राथमिकता दी है. विराट इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सचिन ने चुनौतीपूर्ण विकेटों पर ज्यादा रन बनाए हैं. सुप्रेश मुगाडे ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की.
इंस्टाग्राम पर सुप्रेश का 'supu_onstrike' नाम से एक अकाउंट है. सुप्रेश के वीडियो लाखों बार देखे जा चुके हैं. उनके वीडियो को 231,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस नकल को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. सुप्रेश कहते हैं कि उनका उद्देश्य सिर्फ सीखना और बेहतर बनना है, न कि केवल सचिन की नकल करना.
सुप्रेश ने अपनी स्कूलिंग स्वामी विवेकानंद स्कूल, कांदिवली से पूरी की और वर्तमान में ठाकुर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. वह पय्यादे क्रिकेट अकादमी में नियमित अभ्यास करते हैं. सुप्रेश दिन में दो घंटे नेट प्रैक्टिस करते हैं और जिम में भी प्रशिक्षण लेते हैं. उनका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व करना है.
सुप्रेश का मानना है कि रन बनाकर क्लब स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें मुंबई की रणजी टीम में अवसर मिलेगा. वह कहते हैं कि तकनीक और अनुशासन उनके क्रिकेट करियर की कुंजी हैं. उनके लिए सचिन हमेशा प्रेरणा रहे हैं और भविष्य में उनके साथ प्रैक्टिस करने का सपना भी सुप्रेश देख रहे हैं.