menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी की क्यों नहीं हो रही लाइव स्ट्रीमिंग? BCCI ने बता दिया कारण

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसके बाद भी मुकाबले को लाइव नहीं किया जा रहा है. ऐसे में अब BCCI ने खुद इन सभी सवालों का जवाब दिया है.

mishra
Duleep Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Duleep Trophy 2025: घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो चुकी है, जहां जोनल टीमें क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए एक हैरान करने वाली खबर यह है कि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग या टेलीकास्ट नहीं हो रहा है. फैंस ने इस बात को लेकर बीसीसीआई पर नाराजगी जताई है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दलीप ट्रॉफी के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे. लेकिन क्वार्टर फाइनल के दोनों मैचों का प्रसारण न होने से फैंस निराश और गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने बीसीसीआई से सवाल पूछा कि इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लाइव क्यों नहीं दिखाया जा रहा.

BCCI ने बताई वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए BCCI के एक सूत्र ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि बोर्ड का अपने आधिकारिक ब्रॉडकास्टर के साथ एक तय अनुबंध है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के लिए एक सीमित संख्या में टेलीकास्ट दिन तय किए गए हैं. इनका उपयोग बहुत सोच-समझकर करना पड़ता है. सूत्र ने कहा, "दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा लेकिन क्वार्टर फाइनल का प्रसारण नहीं होगा." 

शुभमन गिल हुए थे बाहर

इसका मतलब है कि बीसीसीआई ने अपने प्रसारण संसाधनों को प्राथमिकता के आधार पर उपयोग करने का फैसला किया है. हालांकि, फैंस के दृष्टिकोण से यह स्थिति निराशाजनक है और इसमें सुधार की जरूरत है. दलीप ट्रॉफी में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगीदलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. नॉर्थ जोन की कमान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अंकित कुमार संभाल रहे हैं. इस टीम में अर्शदीप सिंह, यश ढुल और आयुष बदोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. 

मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज टूर्नामेंट का हिस्सा

दूसरी ओर ईस्ट जोन में मोहम्मद शमी, रियान पराग और मुकेश कुमार जैसे सितारे खेल रहे हैं. हालांकि, कुछ बड़े नाम जैसे शुभमन गिल, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ध्रुव जुरेल की जगह सेंट्रल जोन की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं.