menu-icon
India Daily

भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह कौन लेगा? ऋषभ पंत का जवाब कर देगा हैरान

पंत ने कहा कि हमने निर्णय ले लिया है, और जो खेलने जा रहा है वह पहले से ही जानता है कि वह खेलने जा रहा है.

Gyanendra Sharma
भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह कौन लेगा? ऋषभ पंत का जवाब कर देगा हैरान
Courtesy: Pant

नई दिल्ली: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुरुआती मैच तीन दिन के अंदर 30 रन से हारने के बाद हर हाल में जीत की कोशिश करेगी. हालांकि कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में चोटिल शुभमन गिल की जगह कौन लेगा, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि चयनित खिलाड़ियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी लाइन-अप में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की मौजूदगी को देखते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है, पंत ने कहा, "हमने इसे ध्यान में रखा है क्योंकि हमारे बल्लेबाजी लाइन-अप में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं."

जो खेलने जा रहा है...

पंत ने कहा कि हमने निर्णय ले लिया है, और जो खेलने जा रहा है वह पहले से ही जानता है कि वह खेलने जा रहा है. कप्तानी कभी भी आसान नहीं होती है और पंत को पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपने रणनीतिक फैसलों को लेकर कुछ सवालों का सामना करना पड़ा, जब उन्हें चोटिल गिल की जगह मैदान पर उतरना पड़ा.

उन्होंने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को बिगड़ती पिच पर गेंद नहीं दी, जहां अस्थिर उछाल उन्हें और अधिक खतरनाक बना सकता था. टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक बनाया और सुबह जब पंत ने स्पिनरों को लगाया तो जो रन बने वे निर्णायक साबित हुए.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अलग रणनीतिक फैसले ले सकते थे, तो पंत ने इस भूमिका के साथ आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया. एक स्पिनर के साथ उतरना हमारी सोच थी, लेकिन एक तेज गेंदबाज को लाने का मौका हमेशा मौजूद था. हालांकि, कप्तान होने की यही चुनौती होती है. आपसे हर दिन सवाल पूछे जाएगे. लेकिन अंत में आपको वही करना चाहिए जो आपको लगता है कि उस समय सही है और भरोसा रखें कि गेंद वाला व्यक्ति टीम के लिए काम करेगा.

भारत के लिए 38वें कप्तान बनेंगे

पंत शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले 38वें कप्तान बनेंगे. वह गिल की जगह लेंगे, जो पिछले हफ़्ते ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय गर्दन में लगी चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे.