menu-icon
India Daily

शतरंज स्टार विदित गुजराती का किसने उड़ाया मजाक! परिवार के अपमान पर भड़के ग्रैंडमास्टर

1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के मौके पर विदित ने अपने माता-पिता, पत्नी और बहन के साथ एक पारिवारिक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, मेरे पूरे परिवार को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Vidit Gujrathi Grandmaster
Courtesy: Social Media

भारतीय शतरंज स्टार विदित गुजराती का गुरुवार, 3 जुलाई को लोकप्रिय एक्स यूजर लिवरडॉक के साथ झगड़ा हो गया. भारत की ओलंपियाड स्वर्ण विजेता टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक विदित ने यूजर पर अपने परिवार का अपमान करने का आरोप लगाया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब विदित ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर अपने परिवार को शुभकामनाएं दीं. 

1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के मौके पर विदित ने अपने माता-पिता, पत्नी और बहन के साथ एक पारिवारिक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, मेरे पूरे परिवार को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं. एक अन्य यूजर के अनुरोध पर विदित ने अपने परिवार के सदस्यों की पेशेवर विशेषज्ञता का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता आयुर्वेदिक माइग्रेन विशेषज्ञ हैं मां कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं पत्नी होम्योपैथी में एमडी हैं और बहन एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. 

इसके जवाब में लिवरडॉक के नाम से मशहूर हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. सिरियक एब्बी फिलिप्स ने विदित के ट्वीट को कोट करते हुए टिप्पणी की, मुझे खेद है, लेकिन इनमें से कोई भी वास्तव में डॉक्टर नहीं है. इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.

अपनी हद में रहें...
 
लिवरडॉक की टिप्पणी को परिवार का अपमान मानते हुए विदित ने जवाब में लिखा, आपका पूरा व्यक्तित्व दूसरों का अपमान करने पर आधारित है. आप रीट्वीट्स के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं, जबकि मेरा परिवार चुपचाप लोगों की जिंदगियां संवारता है. उन्होंने आपके अहंकार से कहीं ज्यादा लोगों की मदद की है. अपनी हद में रहें और कोशिश करें कि कुछ उपयोगी करें.

विदित ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "मेरे माता-पिता प्रमाणित डॉक्टर हैं, जिन्होंने मेरे चेस करियर के लिए अपनी सफल प्रैक्टिस का बलिदान दिया. उन्होंने नए तरीकों से लोगों की मदद की और गरिमा के साथ काम किया. आप उनके विचारों से सहमत न हों, लेकिन उनका अपमान करने का आपको कोई अधिकार नहीं है." 

लिवरडॉक का पलटवार
 
लिवरडॉक ने जवाब में एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, हैलो विदित, मैं चेस का प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन आप हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं. मेरा इरादा आपके परिवार का अपमान करना नहीं था. मैंने केवल पेशेवर दृष्टिकोण से तथ्य रखे. उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी और कॉस्मेटोलॉजी को चिकित्सा विज्ञान के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता और इनके व्यवसायी 'डॉक्टर' की परिभाषा में फिट नहीं बैठते. 

शोर के लिए समय नहीं
 
लिवरडॉक की प्रतिक्रिया से नाराज विदित ने फिर जवाब दिया, मैंने कृतज्ञता के साथ एक साधारण पोस्ट किया था. मैंने शुरू में चुप रहना चुना क्योंकि हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं. लेकिन जब यह मेरे परिवार का मजाक बन गया तो मैंने जवाब दिया. अगर यह मेरी हद से बाहर जाना है तो ऐसा ही सही. आप जैसे ट्रोल्स को यह तय करने का हक नहीं कि कौन डॉक्टर है.