menu-icon
India Daily

कौन कहता है कि इंसान उड़ नही सकता! इस खिलाड़ी के कैच ने सचिन तेंदुलकर को किया हैरान

Sachin Tendulkar: नाथन स्मिथ के शानदार कैच पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खूब तारीफ की है. उनका कहना है कि कौन कहता है कि इंसान उड़ नही सकता है. बता दें कि स्मिथ ने एक शानदार कैच लपका था.

Sachin Tendulkar
Courtesy: Social Media

Sachin Tendulkar: श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया और इसमें कीवी टीम ने एक शानदार जीत हासिल की. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान नैथन स्मिथ के एक कैच ने सभी को हैरान कर दिया और इसने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी तारीफ करने से रोक नही पाए.

नैथन स्मिथ ने पकड़ा शानदार कैच

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन मैदान पर श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 29वां ओवर जारी था. इस ओवर में विल ओरोर्रुके ने अपनी आखिरी गेंद शॉर्ट लेंथ पर डाली. ईशान मलिंगा ने इस पर लांग ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर थर्ड-मैन की ओर चली गई. न्यूजीलैंड के मैदान आमतौर पर छोटे होते हैं, जिससे ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी.

हालांकि, थर्ड-मैन पर फील्डिंग कर रहे स्मिथ ने अपनी दाईं ओर दौड़ते हुए हवा में शानदार छलांग लगाई. लगभग 6 फीट की छलांग के साथ उन्होंने एक असाधारण कैच पकड़ लिया. कैच पकड़ने के बाद वह फिसलते हुए आगे बढ़ गए. उनका यह कैच इतना शानदार था कि जिसने भी इसे देखा, वह दंग रह गया. यह कैच क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इसके बाद सचिन ने उनकी खूब तारीफ की है.

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

दरअसल, इस हैरानी भरे कैच का वीडियो तेंदुलकर ने शेयर करते हुए लिखा कि "कौन कहता है कि सिर्फ हवाई जहाज और चिड़िया ही उड़ सकती है." यहां पर सचिन ने स्मिथ को एक उड़ने वाला इंसान बताया है. बता दें कि क्रिकेट में कई बार ऐसे हैरान करने वाले कैच देखने को मिले हैं और एक बार फिर से ऐसा हुआ है.

न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत हासिल की और इसी के साथ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कीवी टीम ने इस मुकाबले को 113 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.