menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन-सी टीम किससे खेलेगी? समझ लीजिए सारे समीकरण

ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफानल में जगह बना ली है. अफ्रीका ने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया है. टीम के पास 5 अंक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है. अब ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. इस मैच के बाद तय होगा कि भारत किस टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी.

Gyanendra Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन-सी टीम किससे खेलेगी? समझ लीजिए सारे समीकरण
Courtesy: Social Media

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इग्लैंड ने 180 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला कि. अफ्रीकी टीम 38.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप रही. 

ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफानल में जगह बना ली है. अफ्रीका ने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया है. टीम के पास 5 अंक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है. अब ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. इस मैच के बाद तय होगा कि भारत किस टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी. 

भारत को किससे होगा मुकाबला

टीम इंडिया अगर ये मैच जीत लेती है तो सेमी ग्रुप में टॉप टीम बन जाएगी. ऐसे में ग्रुप की दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं अगर भारत हारा तो सेमीफाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. 

इंग्लैंड का हो गया बंटाधार

इंग्लैंड ने अपने सभी ग्रुप गेम गंवा दिए. बटलर का इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में पद छोड़ना शायद इंग्लिश क्रिकेट के लिए एक आदर्श बदलाव की ओर ले जाएगा. लेकिन जैसा कि बटलर ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि हम सभी को उम्मीद है कि कप्तानी का बोझ न होने के कारण, बटलर बहुत अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलेंगे और एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में खुद को फिर से स्थापित करेंगे. रूट कप्तानी छोड़ने के बाद सफल होने का एक प्रमुख उदाहरण हैं.