रणजी ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, 24 साल का खिलाड़ी सबसे ऊपर


Praveen Kumar Mishra
01 Mar 2025

1. यश राठौर

    यश राठौर ने इस सीजन सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 944 रन निकले हैं.

2. शुभम शर्मा

    राजस्थान के लिए खेलने वाले शुभम शर्मा ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 943 रन बनाए हैं.

3. तन्मय अग्रवाल

    हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 77 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं.

4. आयुष पांडे

    बिहार के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज आयुष पांडे ने इस सीजन 7 मैचों में 744 रन बनाए हैं और वे चौथे पायदान पर काबिज हैं.

5. आर्यन जुयल

    उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए आयर्न जुयल ने इस सीजन 7 मैचों में 714 रन बनाए हैं. इसी के साथ वे पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

6. संजीत देसाई

    मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए सेजीत देसाई ने 77 की औसत के साथ 693 रन बनाए हैं.

More Stories