नई दिल्ली: विराट कोहली इन दिनों काफी सुर्खियों में है और उनके चर्चा में बने रहने की वजह उनका खेल नहीं बल्कि इंस्टाग्राम का पोस्ट है जिसको लेकर काफी बातें चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर ने काफी तूल पकड़ा है जिसमें कहा जा रहा हैं कि हमारे चीकू यानी विराट कोहली इंस्टाग्राम के एक पोस्ट का 11.45 करोड़ रुपये लेते है. खबर तो ये भी थी कि खिलाड़ी की एक पोस्ट की रकम सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी की सैलरी से ज्यादा है. अब इस बीच हर कोई इस खबर को सुनने के बाद विराट कोहली को बधाई दे रहा है तो वहीं कोई इस खबर को सुनकर अपने होश खो बैठा है. अब खिलाड़ी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं तो चलिए जानते हैं कि खिलाड़ी ने क्या लिखा-
While I am grateful and indebted to all that I’ve received in life, the news that has been making rounds about my social media earnings is not true. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) August 12, 2023
विराट कोहली ने किया पोस्ट
दरअसल, कई दिनों से यह खबर आग की तरह फैल रही हैं कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट का 11.45 करोड़ रुपये लेते है. अब इस बीच इस खबर पर चीकू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया है. खिलाड़ी ने लिखा 'हालांकि मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं.'
Aise mat bolo Bhai fanwar jeetna hai
— Silly Point (@FarziCricketer) August 12, 2023
To bhaiya itna bhi bta dete usse jyada h ya kam
— Vishal (@Fanpointofviews) August 12, 2023
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
विराट के इस पोस्ट के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा 'ऐसे मत बोलो भाई फैन वॉर जीतना है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे अपनी एक पोस्ट की अर्निंग भेजकर इसे साबित करें.' वहीं एक यूजर का कहना है कि इस बात से मैं काफी खुश हूं कि वह प्रसारित की जा रही झूठी खबरों पर बोलने के लिए आगे आए. वह हमेशा फर्जी खबरों और मनगढ़ंत सूचनाओं का शिकार होते रहे हैं, अब समय आ गया है कि वह इस पर बात करने के लिए आगे आएं. मुझे यकीन है कि इससे वह कई समाचार निर्माताओं का करियर खत्म कर देंगे.'
वहीं आपको बता दें कि 34 वर्षीय खिलाड़ी का बीसीसीआई के साथ ए+ कॉन्ट्रेक्ट है, जिसके तहत खिलाड़ी प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. जब वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और एक टी20ई के लिए 3 लाख मिलते हैं.