बेंगलुरु: भारत के रनमशीन विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 83 गेंदों में शतक जड़ा. रोहित शर्मा के बाद बाद अब कोहली के बल्ले से शतक आया है. दिल्ली को जीत के लिए अब महज 8 रनों की आवश्यकता है. कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 14 चौके निकले हैं. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने लिस्ट ए में अपना 58वां शतक पूरा कर लिया.
आज दिल्ली और आंध्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला गया. आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्टेडियम में विराट कोहली इस टारगेट का पीछा करने उतरे. जिसमें उन्होंने आंध्र के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 71 गेदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की. बता दें कोहली इससे पहले आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2009-10 में खेलते हुए नजर आए थे. कोहली लगभग 15 सालों के बाद दिल्ली की ओर से खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे.
🚨 58TH LIST A HUNDRED BY THE KING. 🚨
- A superb hundred by Virat Kohli. He’s simply playing EA Cricket in 2025 in ODIs. pic.twitter.com/pVcXFZ01EeAlso Read
- 10 साल बाद रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में धांसू वापसी, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दिखाया विकराल रूप, 175 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
- ईशान किशन ने 33 गेंदों में सेंचुरी जड़कर टी 20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली तूफानी पारी
- Vijay hazare trophy: विराट कोहली ने लिस्ट ए में रचा इतिहास, अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' हैं आगे
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
भारत के रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं वह अपने बल्ले से ही बात करते हैं. कोहली को उनके आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. बता दें आंध्र के खिलाफ इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने लिस्ट ए करियर का 58वां शतक जड़ दिया है. वनडे के सरताज कहे जाने वाले कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 शतक और 76 अर्शशतक है.
बता दें अगले साल की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड टीम सफेद गेदों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी. 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें दिग्गज अब केवल वनडे प्रारूप ही खेलते हैं.