रांची: आज से विजय हजारे ट्रॉफी का आरंभ हो गया है, जिसमें भारत के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने आक्रामक पारी खेली. बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 24 दिसंबर को टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेदों में शतक जड़कर इतिहास जड़ दिया है. साकिबुल लिस्ट ए में शतक बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं. आज साकिबुल गनी की बिहार एक अलग फॉर्म में नजर आ रही है. उनकी टीम के वैभव सूर्यवंशी ने भी इससे पहले अपनी आतिशि पारी दिखाते हुए 190 रन बनाए.
24 दिसंबर को भारत के सबसे अहम टूर्नामेंट में से विजय हजारे ट्रॉफी का आरंभ हो गया है, जिसमें भारत के युवाओं ने रनों की बरसात कर दी है. बता दें बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में अपने शानदार पर शतक जड़ा.
इस कारनामें के बाद वह लिस्ट ए में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने 40 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्के जड़े. इस दौरान वह 128 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रन बनाए.
🚨 FASTEST HUNDRED IN LIST-A CRICKET (INDIANS) 🚨
• Sakibul Gani – 32 balls
• Ishan Kishan – 33 balls pic.twitter.com/50cLCrKAhiAlso Read
- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
- 28वां जन्मदिन मना रहे हैं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, डबल ओलंपिक मेडलिस्ट को देशभर से मिल रहा प्यार, जानें करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें
- हार की शर्म से बेपरवाह इंग्लैंड! नशे में धुत खिलाड़ियों का वीडियो हुआ वायरल, जश्न पर उठे रहे सवाल
— P U N E E T S E H R A W A T (@criciqdesk) December 24, 2025
बता दें इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बिहार ने रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर हो रहे मैच में 574 रन बनाकर छह विकेट खोए.
इस पारी में 49 चौके और 38 छक्के शामिल थे, जिसमें बिहार के तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए, जिनमें गनी और प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी शामिल थे.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने की सूची में शीर्ष पर बिहार के साकिबुल गनी का नाम है जिन्होंने आज ही 32 गेंदो पर शानदार शतक जड़ डाला. इसके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर ईशान किशन हैं जिन्होंने आज कर्नाटका के खिलाफ 33 गेदों में शतक जड़ा. वहीं तीसरे नंबर वैभव सूर्यवंशी का नाम है.