रांची: क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा उभरकर सामने आया आ रहा है वह कोई नहीं बल्कि भारत के महज 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं. सूर्यवंशी फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
बुधवार, 24 अप्रैल को रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान भारत के दिग्गज यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को भी तहस नहस कर दिया है.
बता दें भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंसी विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की ओर से खेलते हैं. उन्होंने बिहार के खिलाफ महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर इतिहास रच डाला है. यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में बेहद खास है.
Fastest List A centuries by Indians:
— Aby Siby (@Aby_Siby) December 24, 2025
35 - Anmolpreet Singh, PUJB v ARP, 2024
36 - VAIBHAV SURYAVANSHI, BIH v ARP, TODAY
40 - Yusuf Pathan, BRDA v MAH, 2010
41 - Urvil Patel, GUJ v ARP, 2023
42 - Abhishek Sharma, PUJB v MP, 2021@lal__kal @KrishnaKRM @ESPNcricinfo @ppushp7
इस पारी के साथ वैभव ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यूसुफ पठान ने साल 2010 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों में शतक बनाया था.
हालांकि, सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड अब भी अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों में यह कमाल किया था.
बता दें मैच की शुरुआत से ही वैभव सूर्यवंशी आक्रामक अंदाज़ में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर महरूर के साथ मिलकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने पहले विकेट के लिए 158 रनों की शानदार साझेदारी की. बता दें महरूर ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए.